IAFN

View Original

Changes in NCERT textbooks : क्या मकसद राजनीतिक है?

31 May 2023 | The Wire

कड़वी कॉफी की इस कड़ी में बात हो रही है राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद यानी NCERT की किताबों में बदलाव की. लाखों बच्चे इन किताबों के ज़रिए भारत और दुनिया के बारे में अपनी समझ बनाते हैं तो इन किताबों में बदलाव के पीछे क्या राजनीतिक मंशाएं हैं और ये किताबें किस तरह अगली पीढ़ी को प्रभावित करेंगी. इस पर दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी के अध्यापक और लेखक अपूर्वानंद बात कर रहे हैं शिक्षाविद और प्रोफेसर अनीता रामपाल और प्रोफेसर सुहास पलशिकर से.