"क्या हम नक्सली हैं", DU के 4 छात्रों का हिरासत में टॉर्चर का आरोप, पुलिस का इनकार
Mohan Kumar | 12 February 2025 | The Quint (Hindi)
"उन लोगों ने हमसे पूछा कि क्या हमारा संगठन नक्सली संगठनों से जुड़ा है? क्या हम नक्सली हैं? हमें फंडिंग कहां से मिलती है? क्या हम किसी पार्टी से जुड़े हैं? हम से ऐसे सवाल पूछे जा रहे थे जैसे हम कोई माओवादी फ्रंट चला रहे हों."
छत्तीसगढ़ के बस्तर में 'ऑपरेशन कगार' के खिलाफ वॉल पेंटिंग के आरोप में दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के चार छात्रों को दिल्ली पुलिस ने 4 फरवरी की सुबह करीब 5 बजे हिरासत में लिया था. चारों स्टूडेंट्स भगत सिंह छात्र एकता मंच (BSCEM) के सदस्य हैं, जो जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में वॉल पेटिंग कर रहे थे….